‘लिखन्दरा दीर्घा’ में ‘शलाका 22’ प्रदर्शनी कल से

भोपाल । मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय के ‘लिखन्दरा दीर्घा’ में गोंड समुदाय की युवा चित्रकार पार्वती परस्ते के चित्रों की प्रदर्शनी ‘शलाका 22’ का प्रदर्शन किया जा रहा है। यह चित्रकला प्रदर्शनी 03 से 28 फरवरी, 2022 तक जारी रहेगी। प्रदर्शित चित्र विक्रय हेतु भी उपस्थित रहेंगे, जिन्हें चित्रकार से क्रय किया जा सकता है। पार्वती परस्ते गोंड समुदाय की एक अत्यंत संभावनाशील युवा चित्रकार हैं और वर्तमान में भोपाल में रहकर चित्रकर्म में संलग्न हैं। साथ ही नए माध्यमों पर अपने चित्रों को उकेरने में भी प्रयासरत हैं। वर्ष 1985 में मध्यप्रदेश के गोण्ड बहुल क्षेत्र डिन्डोरी के ग्राम भुसंडा में जन्मी पार्वती परस्ते गोंड समुदाय की युवा चित्रकार हैं। पार्वती का बचपन गाँव में बीता और गाँव में रहकर ही इन्होंने 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त की। माँ और बड़ी बहनों से सुनी हुई कहानियाँ भी इनके मस्तिष्क में अपना स्थान बनाने लगीं। तब पार्वती भी बहनों के संग माँ की सहायता करती, धीरे-धीरे इनकी रूचि चित्रकला में भी बढ़ने लगी।