मुख्यमंत्री, जिलाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी का सुना लाइव उदबोधन

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं को आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था को लेकर बजट के बारे में संवाद किया। पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत एवं जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने प्रदेश पदाधिकारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के उद्बोधन को लाइव सुना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आम बजट में केन-बेतवा लिंक परियोजना मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी। इस परियोजना से किसानों को भरपूर लाभ होगा। किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का यह आधुनिक युग का भागीरथ काम है। अब बुंदेलखण्ड के खेतों में और हरियाली आयेगी।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, श्रीमती सीमा सिंह, राहुल कोठारी, प्रदेश शासन के मंत्री जगदीश देवड़ा, कैलाश विश्वास सारंग, गोविंद सिंह राजपूत, जालम सिंह पटेल, श्रीमती अर्चना चिटनीस, रघुनंदन शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, उमाशंकर गुप्ता, जिले के महामंत्री रविंद्र यति, किशन सूर्यवंशी, जगदीश यादव, राजेंद्र गुप्ता, सतीश विश्वकर्मा, मनोज राठौर, शैलेंद्र शुक्ला, जितेंद्र शुक्ला, शंकर मकोरिया, राघवेंद्र द्विवेदी, अश्वनी राय, श्रीमती कृति गुप्ता, भाषित दीक्षित, राहुल राजपूत, प्रवीण प्रेमचंदानी, राजकुमार विश्वकर्मा, राजू अनेजा, रवि शर्मा, डॉ. योगेंद्र मुखरिया, बालिस्ता रावत, देवेंद्र योगी, मंडल अध्यक्ष मुकुल लोखंडे सहित जिला के मोर्चा, प्रकोष्ठ मंडल के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।