नई दिल्ली। गोवा दौरे पर आए ‘आप’ संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज भाजपा व कांग्रेस समेत सभी पार्टियों के मतदाताओं से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की और कहा कि आप अपनी पार्टी में ही रहिए, लेकिन इस बार अपनी पार्टी को भूलकर आम आदमी पार्टी को वोट दीजिए। कांग्रेस ने 25 साल और भाजपा ने 15 साल राज किया। दोनों ने सिर्फ घोटाले किए और गोवा के लिए कुछ नहीं किया। इनके पास गोवा और आपके को लेकर कोई एजेंडा नहीं है।