इन्दौर । बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन एवं चमेलीदेवी योग केन्द्र के तत्वावधान में मनोरमागंज स्थित गीता भवन में चल रहे निशुल्क योग शिविर के तीसरे वार्षिक स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में योग प्रशिक्षक निशा चावड़ा एवं नियमित रूप से योग शिविर में आने वाले चुनिंदा साधकों का सम्मान किया गया। निशा ने हाल ही दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित द्वितीय एशियन योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इसके अलावा राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित योग की विभिन्न स्पर्धाओं में भी उन्होंने 25 स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त किए हैं।
शिविर संयोजक किशोर गोयल एवं राजेश बंसल ने बताया कि योग शिविर में लंबे अर्से से सेवाएं दे रही योग प्रशिक्षक निशा चावड़ा ने भी हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग की स्पर्धाओं में पदक हांसिल कर इन्दौर एवं आयोजक संस्थाओं का नाम रोशन किया है। उन्होंने योगासन की प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर इन्दौर से चयनित पांच खिलाड़ियों में अपना नाम भी दर्ज कराया है। वे जब 8 वर्ष की उम्र की थीं, तब से ही योगासन का अभ्यास कर रही हैं और उन्होंने अब तक 18 स्वर्ण और रजत पदक राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में तथा 25 स्वर्ण और रजत पदक जिला स्तरीय एवं खुली स्पर्धाओं में प्राप्त किए हैं।
इसी वर्ष 25 से 27 अप्रैल तक इंदिरा गांधी स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित द्वितीय एशियन योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भी उन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन और चमेलीदेवी योग केन्द्र की ओर से गीता भवन में आयोजित समारोह में निशा चावड़ा के साथ उन साधकों का भी गीता भवन ट्रस्ट के मंत्री रामविलास राठी एवं न्यायमूर्ति सत्येन्द्र जोशी के आतिथ्य में सम्मान किया गया, जो नियमित रूप से गीता भवन के योग शिविर में आते रहे हैं। इस अवसर पर प्रवीण मिश्रा, श्रीमती आशा बी. जैन, अनिता लखोटिया, रूबी जैन, शरद कदम एवं राजू यादव भी मौजूद थे। गीता भवन तथा शहर के अन्य 17 केन्द्रों पर योग की नियमित कक्षाएं पूर्व निर्धारित समय के अनुसार प्रतिदिन जारी हैं।