शहर के विकास में रचनात्मक योगदान देने वाले एक दर्जन से अधिक सेवाभावी बंधुओं का सम्मान –

:: विश्व ब्राह्मण समाज संघ ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में समर्पित भाव से काम करने वाले लोगों को सौंपे स्मृति चिन्ह ::
इन्दौर । शहर के विकास में रचनात्मक योगदान देने और सामाजिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने वाले एक दर्जन से अधिक समाजसेवियों, संतो-महंतों एवं विद्वानों, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों एवं उद्योगपतियों और व्यापारियों का उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए एयरपोर्ट रोड स्थित एक रिसोर्ट पर विश्व ब्राह्मण समाज संघ की ओर से गरिमापूर्ण कार्यक्रम में सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. योगेन्द्र महंत एवं म.प्र. ज्योतिष एवं विद्वत परिषद के अध्यक्ष आचार्य पं. रामचंद्र शर्मा वैदिक, महामंडलेश्वर स्वामी राधे राधे बाबा एवं महामंडलेश्वर महंत पवनदास महाराज के सानिध्य में विभिन्न संस्थाओं से जुड़े इन पदाधिकारियों को अंग वस्त्र, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से शिक्षाविद स्वप्निल कोठारी, अग्रसेन महासभा के पूर्व अध्यक्ष जगदीश गोयल बाबाश्री, अग्रवाल समाज के राजेश बंसल, राजेश गर्ग, शिव जिंदल, एस.एन. गोयल समाधान, अरविंद बागड़ी, बालकृष्ण छावछरिया बल्लू भैया, चित्तौड़ा महाजन समाज के चंद्र प्रकाश गुप्ता, प्रिया-प्रदीप शर्मा, कमलेश मित्तल, दीपक राठौर, धर्मेन्द्र आगीवाल, उमेश अग्रवाल, विनोद गोयल, राजकुमार बंसल, गोविंद अग्रवाल सहित एक दर्जन से अधिक सेवाभावी एवं समर्पित बंधु शामिल थे।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा एवं आचार्य पं. वैदिक ने सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सेवा के कई स्वरूप होते हैं, लेकिन जरूरतमंद और दीन-दुखियों की आंखों के आंसू पोंछने से बड़ा कोई पुण्य नहीं हो सकता। सेवा को व्यवहार रूप में चरितार्थ करना आज के युग में बड़ी चुनौती माना जाता है, लेकिन इन सभी सम्मानित लोगों ने अपने कार्यों से निस्वार्थ और निश्छल सेवाएं देकर देवी अहिल्या की इस नगरी के साथ ही अपने-अपने समाजों के नाम भी रोशन किए हैं। सम्मान की इस परंपरा से सेवाभावी लोगों को प्रोत्साहन भी मिलता है और समाज में श्रेष्ठ कार्यों की परंपराएं भी मजबूत होती हैं। कार्यक्रम का संचालन आचार्य पं. वैदिक ने किया और आभार माना पं. योगेन्द्र महंत ने।