आयोजन में नगर परिषद पदाधिकारियों ने मुख्य चौराहे का नाम लता मंगेशकर के नाम पर करने की घोषणा की
झाबुआ आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले के थान्दला में कल देर शाम एक कार्यक्रम में भारत रत्न, स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के सम्मान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकारों, समाज सेवियों सहित बड़ी संख्या में गण्यमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया। इस श्रद्धांजलि सभा में उनके द्वारा गाए गीतों की सुमधुर संगीत के बीच उन्हें सादर श्रद्धांजलि समर्पित की गई । उपस्थित वक्ताओं ने गायन के क्षेत्र में लताजी के महानतम योगदान का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि समर्पित की। आयोजन में शामिल नगर के पत्रकारों ने सहमति व्यक्त की कि नगर के मुख्य चौराहे का नाम लता मंगेशकर के नाम पर किया जाए। पत्रकारों द्वारा इस विषय में मांग रखें जाने पर कार्यक्रम में उपस्थित नगर परिषद् अध्यक्ष बंटी डामोर एवं परिषद में नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौड़ ने उक्त मांग का समर्थन कर तुरन्त सहमति व्यक्त करते हुए इस सम्बन्ध में घोषणा की। नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पत्रकारों के आग्रह को स्वीकार कर नगर के मुख्य चौराहे का नाम लता मंगेश्कर चौराहा रखने की बात कही जिसका नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौड़ ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देकर इसका समर्थन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता नगीनलाल शाह, एवं जितेंद्र घोड़ावत, कृष्णकांत सौलंकी, जसवंत भाभर, खण्ड शिक्षा अधिकारी पी एन अहिरवार, अटल सामाजिक संस्थान के राजू धानक, सहकार भारती के जिला मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी नेता दिलीप डामोर, सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश व्होरा, चंचल भण्डारी, श्रीमंत अरोड़ा, प्रदीप त्रिपाठी, सहित वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा, समकित तलेरा,, मनोज उपाध्याय, अविनाश गिरि सहित बड़ी संख्या में पत्रकारों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर लता दीदी की आवाज व उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये। सभा का संचालन पत्रकार पवन नाहर ने व आयोजक निरंजन भारद्वाज ने सभी के प्रति आभार प्रदर्शित किया।