रियलिटी शो सारेगामापा 2021 में पद्मश्री आशा पारेख जजों के स्पेशल गेस्ट बनकर नजर आईं।
आशा पारेख लता मंगेशकर के साथ जुड़ीं अपनी यादों को लेकर बेहद भावुक हो गईं। लता जी की विरासत को सेलिब्रेट करने के लिए आशा पारेख ने नीलांजना से मंच पर ‘लग जा गले गाने‘ को कहा, और ये परफॉर्मेंस देखकर सभी मोहित हो गए और सबकी आंखों से आंसू छलक पड़े। इस दौरान जज शंकर महादेवन ने सभी से एक मिनट का मौन रखने की गुजारिश भी की।
आशा पारेख ने कहा, ‘‘मुझे उनके साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका नहीं मिला, लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। मुझे हमेशा वो एक खुशमिजाज और शांत स्वभाव इंसान के रूप में याद रहेंगी, जिन्होंने हमारी म्यूज़िकल इंडस्ट्री को कुछ बेमिसाल, खूबसूरत और सदाबहार नगमे दिए। मेरे लिए तो वे मां सरस्वती का प्रतीक थीं, जो दुर्भाग्य से आज हमारे बीच नहीं है। मुझे अब भी याद है कि जब भी वो गाती थीं, तो मैं और बाकी सभी लोग बस उन्हें सुनते रहना चाहते थे।‘‘