देश की एकता और अखंडता से खिलवाड़ की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी : अमित शाह

नई दिल्ली । अरविन्द को लेकर कुमार विश्वास के दावे पर पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी की गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी का जवाब अमित शाह ने दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब के सीएम को लिखे पत्र में उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है और वह व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करेंगे कि मामले को विस्तार से देखा जाए। पंजाब के सीएम ने गृह मंत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि प्रतिबंधित संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ आम आदमी पार्टी के संपर्क में है।
अमित शाह ने लिखा है कि देश की एकता और अखंडता से खिलवाड़ की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी। भारत सरकार ने इसे अत्यंत गंभीरत से लिया है और मैं इस मामले की गहराई से जांच करवाऊंगा।
कुमार विश्वास ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और अपने पूर्व साथी अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल पंजाब में अलगाववादियों के समर्थक थे। कुमार विश्वास ने कहा कि केजरीवाल ने एक बार उनसे कहा था कि वे या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या स्वतंत्र राष्ट्र खालिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे।