मुख्यमंत्री समाज सुधार अभियान कार्यक्रम के तहत पहुंचे भागलपुर ,बांका से भागलपुर आए 1500 जीविका दीदियों को किया सम्बोधित ,कई योजनाओं के बारे में बताया, दिए कई सौगात


भागलपुर | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान कार्यक्रम के तहत भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान पहुचें।

मुख्यमंत्री के स्वागत में प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीना ने पौधा देकर एवं अन्य मंत्रियों को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पौधा देकर स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने बांका व भागलपुर से आए 1500 जीविका दीदी को संबोधित कियें ।

मौके पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी बाबू राम, डीआईजी सुजीत कुमार, कमिश्नर प्रेम सिंह मीना,सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात, डीडीसी प्रतिभा रानी समेत कई पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थें।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी, दहेज उन्मूलन, बाल विवाह पर रोक लगाने को लेकर समाज सुधार अभियान के तहत कई विषयों पर अपनी बाते रखीं साथ ही कई योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। अपने संबोधन में उन्होंने यह भी कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि, शराब आदमियों से सिर्फ पैसा ही नही छीन लेता है बल्कि उनकी बुद्धि भी हर लेता है। वहीं मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों को रूरल मार्ट की चाभी सौंपा और उनका अनुभव भी जाना।

जीविका दीदियों में एकता दीदी, समुद्री दीदी, समा परवीन दीदी, कुसुम दीदी, ललिता दीदी ने अपनी आपबीती कही।

कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। साथ ही किलकारी, बाल भवन के बच्चों के द्वारा गीत-संगीत, नाटक व आत्मरक्षा के लिए कराटे की प्रस्तुति हुई।

कार्यक्रम में चैतन्य
कई मंत्री व प्रशासनीक पदाधिकारी मौजूद थें। इनमें एसके सिंघल, आमिर सुहानी, जयंत राज, सैय्यद शहनवाज हुसैन, रामसूरत राय, सुनील कुमार राम, अजय मंडल, गिरधारी यादव, गोपाल मंडल, ललित कुमार, एनके यादव, संजीव सिंह, संजय सिंह के अलावे सैकड़ों चाहने वाले समर्थक भी उपस्थित थें।