अ.भा. चित्तौड़ा वैश्य समाज महासभा में राजेन्द्र महाजन बने कार्यकारी अध्यक्ष –

इन्दौर । नागर चित्तौड़ा वैश्य महाजन समाज के तीन राज्यों के पदाधिकारियों की बैठक में इन्दौर चित्तौड़ा समाज पंच मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र महाजन को सर्वानुमति से अ.भा. चित्तौड़ा वैश्य समाज महासभा का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया। तीनों राज्यों की लगभग 100 से अधिक पंचायतों के प्रतिनिधियों ने यह निर्वाचन किया। मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान और महाराष्ट्र के पदाधिकारियों ने इस मौके पर समाज में अंतरप्रांतीय वैवाहिक रिश्ते जोड़ने और समाज की प्रतिभाओं का समाज के हित में उपयोग करने सहित विभिन्न मुद्दों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए। आगामी 27 फरवरी को दोपहर 2 बजे से इन्दौर के निकट बावंल्या में मालवांचल केन्द्रीय समिति की बैठक होगी जिसमें अनेक ज्वलंत मुद्दों पर मंथन होगा।
समाज के प्रवक्ता धर्मेन्द्र गुप्ता, चित्तौड़ा समाज केन्द्रीय समिति मालवांचल के सचिव गिरधर गुप्ता एवं पंच मंडल के सचिव सी.ए. महेन्द्र हेतावल ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर समाज के गठन का प्रस्ताव कोरोना काल के पहले से ही विचाराधीन था। कई बार संयुक्त सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया, लेकिन कोरोना कहर के कारण संभव नहीं हो पाया अंततः शनिवार को आयोजित वर्चुअल कांफ्रेंस में राजेन्द्र महाजन को अ.भा. चित्तौड़ा वैश्य समाज मसभा सभा का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत कर लिया गया। महाजन इन्दौर समाज पंच मंडल के अध्यक्ष तो हैं ही, मालवांचल केन्द्रीय समिति के भी अध्यक्ष हैं और विद्याधाम मंदिर तथा सांवेर स्थित चारभुजा नाथ मंदिर के भी न्यासी हैं। इस बैठक में जलगांव महाराष्ट्र के राजेश यावलकर, बुरहानपुर की श्रीमती अंजलि गड़े, प्रकाश बड़छापे, राजेश कवड़ीवाले, द्वारकानाथ खरे, राजस्थान के कोटा से शिवप्रसाद चित्तौड़ा, सूर्यप्रकाश चित्तौड़ा, प्रमोद चित्तौड़ा, उदयपुर से सुरेश पद्मावत तथा मध्यप्रदेश से गिरधर गुप्ता, सुरेश गुप्ता, श्याम मेहता, प्रहलाददास मेहता, सी.ए. प्रकाश गुप्ता एवं अन्य बंधु शामिल थे।
महाजन के मनोनयन पर इन्दौर पंच मंडल की ओर से प्रहलाद मेहता, प्रवीण कश्यप, दिलीप गुप्ता, हेमन्त हेतावल, दिलीप हेतावल, देवास समाज अध्यक्ष गिरधर गुप्ता, अरविंद महाजन, उज्जैन से पूर्व निगम सभापति प्रकाश चित्तौड़ा, सुरेश गुप्ता, सोनकच्छ से भूपेंद्र गुप्ता, श्याम मेहता, बागली से सूर्यप्रकाश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, पीपरी से गिरधर गुप्ता, बरोठा से प्रदीप मेहता, सुनील महाजन, पानीगांव से हुकुमचंद अकोतिया, खुड़ैल से नीलेश गुप्ता, सुनील गुप्ता, कम्पेल से परमानन्द गुप्ता, ओमप्रकाश पाराशर आदि ने बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में समाज को नई पहचान और ऊंचाईंयां मिलेगी। पुणे से दीपक वाणी, मुंबई से अविनाश खारुलकर ने भी बैठक में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। आगामी 6 मार्च को नरसिंह वाटिका पर तीन राज्यों के प्रमुखों और स्थानीय पदाधिकारियों की बैठक होगी। 6 मार्च को होने वाली बैठक में शीघ्र ही तीनों राज्यों का संयुक्त परिचय सम्मेलन आयोजित करने, समाज की राष्ट्रीय स्तर पर जनगणना प्रारंभ करने, अ.भा स्तर पर महिला महासभा के गठन, समाज के विदेशों में बसे साफ्टवेयर इंजीनियर एवं अन्य प्रतिभाओं से संपर्क कर उन्हें समाज में सक्रिय करने, इन्दौर में तीनों राज्यों के पदाधिकारियों का वृहद सम्मेलन आयोजित करने, समाज की अन्य प्रतिभाओं को एक मंच पर आमंत्रित कर उनसे मार्गदर्शन लेने सहित अनेक मुद्दों पर विचार मंथन कर समाज को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के निर्णय भी लिए जाएंगे।