राज्यपाल पटेल ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में विद्यार्थियों से किया संवाद

इन्दौर । मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल इन्दौर संभाग के तीन दिवसीय झाबुआ-अलीराजपुर दौरे के अंतिम दिन आज एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेटलावट में आयोजित विद्यार्थी संवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। राज्यपाल पटेल का विद्यालय आगमन पर गणमान्यजन एवं विद्यार्थियों ने परम्परागत रूप से स्वागत किया। उन्होंने विद्यालय परिसर का अवलोकन एवं प्रयोगशाला का निरीक्षण करते हुए बच्चों से चर्चा भी की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन, दीप प्रज्वलन एवं पुष्पमाला अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने स्कूली बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने का मंत्र देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत करते हुए अच्छी तरह से पढ़ाई करें और आगे बढें। उन्होंने बेटी पढाओ बेटी बढाओ का संदेश देते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने एकलव्य विद्यालय खोले जाने के मूल उद्देश्य को अवगत कराते हुए बेहतर शिक्षण प्राप्त करने की बात कही। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तैने कहिये रे पीर पराई जाने रे के भावार्थ से बच्चों को अवगत कराया।
राज्यपाल पटेल ने स्वामी विवेकानंद के संदेश के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए लक्ष्य प्राप्त होने तक लगातार आगे बढ़ने की बात कही। उन्होंने कच्छ गुजरात के एक संस्मरण को सुनाते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बताया। कार्यक्रम में सांसद गुमानसिंह डामोर, पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, एसडीएम पेटलावद शिशिर गेमावत सहित अन्य गणमान्य जन, अधिकारीगण, स्टॉफ एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात बच्चों के छात्रावास परिसर का निरीक्षण करते हुए यहां छात्रावास परिसर में पौधारोपण किया।