:: बड़ौदा की सांसद रंजनबेन भट्ट ने प्रदान किया रिकॉर्ड सर्टिफिकेट ::
इन्दौर । 46 वर्षों से निरंतर (1976) से रामचरितमानस के अखण्ड पाठ के लिए अखिलेश्वर मठ, ओखला गांव, जिला खरगोन, मध्य प्रदेश को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन में शामिल किया गया। जिसका प्रमाण-पत्र बड़ौदा, गुजरात की लोकसभा सांसद श्रीमती रंजनबेन भट्ट ने मठ प्रमुख सुभाष प्रसाद पुरोहित को प्रदान किया। इस अवसर पर सचिन बिरला (विधायक, बडवाह ), प्रहलाद सिंह कन्नौजे (विधायक, बागली), विनोद दीक्षित (एसडीओपी, बडवाह), गिरिश पुरोहित सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे। उक्त जानकारी संतोष शुक्ला, एडवोकेट (प्रेसीडेंट, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ) ने दी।
उल्लेखनीय है कि अखिलेश्वर मठ पर पिछले 46 वर्षों से निरंतर रामचरितमानस का अखण्ड पाठ किया जा रहा है।
अखिलेश्वर मठ को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन में शामिल किए जाने पर वीरेन्द्र शर्मा (सांसद, इंग्लैण्ड), विली जैजलर (हेड, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, यूरोप), डॉ. दिवाकर सुकुल (चेयरमैन, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन) सहित समस्त पदाधिकारियों ने शुभकामनाएँ दी।