35वें उच्च शिक्षित अग्रवाल युवा परिचय सम्मेलन के कार्यालय का शुभारंभ –

:: दुल्हन के रंग रूप के साथ शिक्षा संस्कार को भी प्रत्याशी चयन में महत्व दें : संत अमृतराम महाराज
इन्दौर । अग्रसेन सोशल ग्रुप एवं महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित 35वें उच्च शिक्षित अग्रवाल युवा परिचय सम्मेलन के कार्यालय का शुभारंभ संत अमृतराम महाराज एवं वरिष्ठ समाज सेवी सुरेश बंसल के मुख्य आतिथ्य में 39, हुकमचंद मार्ग पर किया गया।
शुभारंभ पर अमृतराम महाराज ने कहा प्रत्याशी चयन में दुल्हन के रंग रूप के साथ शिक्षा संस्कार को भी महत्व दें। उन्होने कहा कि इस तरह के आयोजन कर फिजूलखर्ची से बचा जा सकता है। इस अवसर पर 10 से अधिक महिला संगठनों की पदाधिकारियों ने भास्कर के सुधीर अग्रवाल की आज की घोषणा की खुले दिल से तारीफ की एवं कहा कि इससे महिला शक्ति का सम्मान बढेगा एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में मजबूत कदम है।
अग्रसेन सोशल ग्रुप महिला प्रकोष्ठ की समन्वयक शशि गर्ग अध्यक्ष निशा अग्रवाल ने बताया कि प्रकोष्ठ द्वारा 17 एवं 18 अप्रैल को उच्च शिक्षित अ.भा. अग्रवाल युवा परिचय सम्मेलन में 10 राज्यों एवं विदेशों में कार्यरत 800 से अधिक डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आईआईएम व अन्य प्रोफेशनल उद्योगपति एवं व्यवसायी भाग लेंगे। ग्रुप ने मीटिंग में निर्णय लिया है कि आगामी परिचय सम्मेलन की “मिलन” परिचय पुस्तिका में ग्रुप किसी भी युवती प्रत्याशी के रंग रूप की जानकारी प्रकाशित नही करेगी। श्रीमति सविता ज़िन्दल, अमिता चौधरी ने कहा कि इस वर्ष नारी शक्ति का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। रूप रंग ईश्वर की देन हैं हमें शिक्षा एवं संस्कार से दुनिया जीतनी है। अतिथि स्वागत राजेश गर्ग, शिव ज़िन्दल, संजय मंगल, विनोद गोयल, हरीश अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन किरण मंगल ने किया आभार किरण अग्रवाल ने माना।