(इन्दौर) महिला दिवस पर शहर की 105 प्रतिभागी करेंगी अपनी कला, हुनर और संस्कृति का प्रदर्शन –
:: रवीन्द्र नाट्य गृह के सुसज्जित मंच पर महिला प्रकोष्ठ अग्रवाल समाज का रंगारंग आयोजन कल ::
इन्दौर (ईएमएस)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार 8 मार्च को सांय 6 बजे रवीन्द्र नाट्य गृह के सुसज्जित मंच पर शहर की 105 ऐसी महिलाएं अपनी कला, प्रतिभा, हुनर और संस्कृति का प्रदर्शन करेंगी, जिन्होंने अपने अब तक के जीवन में साहसिक, चुनौतीपूर्ण और सेवा के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियां हासिल की है। महिला प्रकोष्ठ, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के तत्वावधान में इन सभी महिलाओं का शहर के विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मान भी किया जाएगा। इसके पूर्व 6 विभिन्न राउंडस में ये प्रतिभागी मंच पर आकर अपनी कला का जलवा बिखेरेंगी।
प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रतिभा मित्तल ने बताया कि इस रंगारंग संध्या का शुभारंभ समाजसेवी विनोद अग्रवाल (अग्रवाल ग्रुप), टीकमचंद गर्ग प्रेमचंद गोयल, पवन सिंघानिया, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंघल, श्रेया जगताप (पुणे), श्रीमती उषा बंसल, अर्पिता बिंदल के आतिथ्य में होगा। महिला प्रकोष्ठ ने कोई बारह वर्षों के लंबे अंतराल के बाद महिला दिवस के उपलक्ष्य में इस तरह का कार्यक्रम संयोजा है, जिसके माध्यम से हर आयु वर्ग की ओर हर प्रोफेशन से जुड़ी महिलाएं अपनी दबी हुई प्रतिभा को मंच पर ला सकें। यह कोई स्पर्धा नहीं है, बल्कि नारी शक्ति के स्वाभिमान को एक शक्तिशाली मंच देने का विनम्र प्रयास मात्र है।
कार्यक्रम में तमन्ना शीर्षक से ‘लव यू जिंदगी’ के तहत 8 मार्च को इस मंच पर आकर अपनी प्रस्तुतियां देने वाली 105 प्रतिभागियों की रिहर्सल प्रख्यात कोरियोग्राफर बलवीर एवं मयूर दा के निर्देशन में जावरा कम्पाउंड स्थित लायंस डेन पर पूरी हो चुकी हैं। इन सभी प्रतिभागियों को पिछले सात दिनों में लाइव म्युजिकल बिट्स के साथ रेम्प वॉक की बारीकियां सिखाई गई और प्रोफेशनल की तरह रेम्प वॉक करने के लिए ट्रेंड किया गया। यह कांसेप्ट देश में पहली बार संभवतः इन्दौर में इस रिहर्सल प्रोग्राम में लागू किया गया है। सही बॉडी लेंग्वेज, स्माईल, पोश्चर और कांफीडेंस के साथ महिलाओं ने लाइव म्युजिक पर रेम्प वॉक भी किया। इसी दौरान कास्ट्यूम सिलेक्शन को भी अंतिम रूप दे दिया गया। सभी प्रतिभागियों को यह प्रशिक्षण भी दिया गया कि वे इंडियन और वैस्टर्न आउटफिट पर किस तरह मंच पर प्रेजेंटेशन दें। कुल मिलाकर पिछले सात दिनों में इन सभी प्रतिभागियों ने बहुत सी ऐसी बातें सीखी हैं, जो इनके व्यक्तित्व को नए आयाम प्रदान करेंगी। कार्यक्रम में परंपरा राउंड के लिए 60 प्रतिभागियों ने दुल्हन के श्रृंगार में अपनी रिहर्सल की। इसी तरह क्वीन ऑफ हार्ट राउंड के लिए भी 15, नन्हीं परी के लिए 20, प्रिटी गर्ल के लिए 13, साड़ी इन नारी के लिए 25, हार्ट सूत्र के लिए 15 प्रतिभागियों का चयन ऑडिशन के बाद किया गया है। इनमें पुलिस, डॉक्टर, आईटी प्रोफेशनल, शिक्षक, विद्यार्थी, बैंक मैनेजर, गृहिणियां एवं अन्य सरकारी विभागों तथा निजी कंपनियों में कार्यरत प्रत्याशी शामिल हैं।
:: शहर की सात महिलाओं का सम्मान होगा ::
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला प्रकोष्ठ, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति की ओर से इस कार्यक्रम में शहर की उन सेवाभावी और प्रतिभावान महिलाओं का सम्मान भी किया जाएगा, जिन्होंने अब तक अपनी उपलब्धियों से शहर और समाज का नाम रौशन किया है। महिला प्रकोष्ठ की बोर्ड बैठक में शहर की सात महिलाओं को विभिन्न अवार्ड देने का निर्णय लिया गया। प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रतिभा मित्तल ने बताया कि श्रीमती कृष्णकांता अग्रवाल को लाइफ टाइम एचिवमेंट, संध्या मीरचंदानी को की कांट्रीब्यूटर, सबीन फातिमा अनवरी को प्राइम पार्टीसिपेंट, लक्ष्मी गुप्ता को द अनबिटेबल, वंदनासिंह एवं शचि नीमा को सुपर सरवाइवर तथा अमिता अग्रवाल को सुगंधा नारी शिखर सम्मान से अलंकृत करने का निर्णय लिया गया है। 8 मार्च को महिला दिवस के उपलक्ष्य में इन सभी सेवाभावी एवं प्रतिभावान महिलाओं को रवीन्द्र नाट्य गृह में विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।