भोपाल। पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट कार्य करने पर न्यूज़ एंकर रेणुका राठौर को उदिता सम्मान से सम्मानित किया गया पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया भोपाल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पलाश रेसिडेंसी होटल में मनाया इस कार्यक्रम में देश के जाने माने गायक पद्मश्री कैलाश खेर मुख्य अतिथि थे इसके साथ ही फिल्म और पत्रकारिता जगत के कई दिग्गज मौजूद थे। इस कार्यक्रम में पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को जूरी के द्वारा चयन कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में एक व्याख्यान का आयोजन भी किया गया था। जिसका विषय था, ‘बेहतर समाज के लिए आज लैंगिक समानता आवश्यक’। इस बात को यथार्थ में बदलने वाली रेणुका राठौर पत्रकारिता जगत में पुरुषों के कंधों से कंधा मिलाकर पत्रकारिता में अपना योगदान दे रही है। चाहे बात स्टूडियो में रहकर न्यूज़ एंकरिंग की हो या फिर जंगल बीहड़ों में जाकर पत्रकारिता करने की। यह कभी भी इस से गुरेज नहीं करती अपने दायित्वों का निर्वहन करना इन्हें बखूबी आता है। बात शब्दों के चयन की हो या फिर अपनी बात को बेबाकी से रखने की वह सरलता और सहजता से अपनी बात रखती है। । लोगों का दिल जीतना उन्हें बखूबी आता है इसीलिए वह अपने गृहस्थ जीवन और कार्य क्षेत्र में सामंजस्य बैठाते हुए पत्रकारिता में नए आयामों को छू रहीं हैं।