इन्दौर । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज महिला एवं बालिकाओं के अधिकारों के संबंध में जनजागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस सिलसिले में जिले में मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्दौर सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन में जनजागरूकता हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज केन्द्रीय कारागार इन्दौर में निरूद्ध महिला बंदियों को उनके अधिकारो के संबंध में जागरूक करने एंव विधिक समस्याओं के निराकरण हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला बैरकों का निरीक्षण भी किया गया। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश श्रीवास्तव द्वारा महिला बंदियों को उनके अधिकार, निःशुल्क विधिक सहायता/सलाह, प्ली-बार्गेनिंग इत्यादि के संबंध में जानकारी दी गई। उनकी विधिक समस्याओं का समाधान भी किया गया। निरीक्षण के दौरान 5 महिला बंदियों द्वारा अधिवक्ता नही होने की बात बताई गई जिस पर श्रीवास्तव द्वारा संबंधित बंदियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु उनके विधिक सहायता फार्म जिला प्राधिकरण कार्यालय को भेजने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जेलर सुजीत खरे एवं विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
इसी तरह जिला कारागार इन्दौर में निरूद्ध महिला बंदियों को उनके अधिकारो के संबंध में जागरूक करने एवं समस्याओं के निराकरण हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। महिला बैरकों का निरीक्षण भी किया गया।
कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी दिग्विजय सिंह द्वारा महिला बंदियों को उनके अधिकार, निःशुल्क विधिक सहायता/सलाह, प्ली-बार्गेनिंग इत्यादि के संबंध में जानकारी दी गई। शिविर के दौरान पैनल अधिवक्ता योगेश बिड़कर एवं सुश्री पूजा खेत्रपाल द्वारा महिला बंदियों के प्रकरणों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया एवं उनकी विधिक समस्याओं का समाधान किया गया। कार्यक्रम में जेल अधीक्षक अजमेर सिंह ठाकुर, जेलर आलोक बाजपेई, श्रीमती स्वेता मीणा भी मौजूद थी।
इसी प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्दौर, मालवा हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर एवं संस्था निर्मल नजर सोशल वेलफेयर सोसायटी इन्दौर के संयुक्त तत्वावधान में हॉस्पिटल परिसर बिजासन रोड, इन्दौर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय महिलाओं हेतु विधिक साक्षरता एवं स्वास्थ परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व जिला न्यायाधीश मनीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के हित में बने कानूनों के बारे विस्तार से उत्तराधिकार कानून, मकान-प्लाट क्रय करने एवं रजिस्ट्री के समय बरती जाने वाली सावधानी, वसीयत, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, भरण-पोषण कानून, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम, स्वास्थ्य संबंधी अधिकार, समान वेतन अधिनियम, म.प्र. अपराध पीडित प्रतिकर योजना, निःशुल्क एवं सक्षम विधिक सेवा इत्यादि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने तथा अधिकारों को प्राप्त करने हेतु जागरूक होने की बात कही।
कार्यक्रम में मालवा हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर बिजासन रोड, इन्दौर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आनंद जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी दिग्विजय सिंह, हॉस्पिटल के डॉक्टर, नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टॉफ सहित बडी संख्या में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हेतु महिलाए उपस्थित रहीं। इस दौरान कुल 180 महिलाओं की विभिन्न रोगों संबंधी निःशुल्क पैथालाजी जॉच की गई। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में पी.एल.व्ही. सुश्री कीर्ति दीक्षित, हरीश कुमार सोनी, जीवन चौधरी एवं कैलाश कुमार पाल की सहभागिता रही।