इन्दौर । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद जे.पी. नड्डा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी.डी. शर्मा आज एक दिवसीय भ्रमण पर इन्दौर पहुंचे। उन्होंने सुहास भगत के निवास पर पहुंचकर उनकी माताजी स्व. श्रीमती शुभांगी देवी भगत के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने श्रीमती शुभांगी देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त की। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।