मंत्री सुश्री ठाकुर एवं मंत्री डॉ. यादव ने किया स्किल डेवलपमेंट भवन का लोकार्पण –

इन्दौर । पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर तथा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को महू में डॉ. बी.आर. अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय में नवनिर्मित स्किल डेवलपमेंट भवन का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने बालिका छात्रावास सह कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर सांसद धार श्री छतर सिंह दरबार, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डी. के. शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।