ई-वाहन चार्जिंग के लिए देने होगा 2 रुपये यूनिट शुल्क

नई दिल्ली । ई-वाहन चलाने वालों के लिए अच्छी खबर है। आने वाले दिनों में उन्हें ई-वाहन चार्ज करने के लिए 2 रुपये प्रति यूनिट शुल्क देना होगा। दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक राज्य सरकार ने दिल्ली में 100 स्थानों पर 500 ई-वाहन चार्जिंग पॉइंट लगाने का काम एक कंपनी को दिया है। यह सभी सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन होंगे। यह चार्जिंग शुल्क दूसरे राज्यों के 10 रुपये प्रति यूनिट के मुकाबले बेहद सस्ती है। दिल्ली सचिवालय में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में सत्येंद्र जैन ने बताया कि हमने कुछ दिनों पहले दिल्ली में 100 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए निविदा जारी की थी। निविदा के दौरान कुल 12 कंपनियां आई थीं, जिनमें से छह कंपनियों की दर सबसे कम थी। जैन ने बताया कि कंपनियों को 100 स्थानों पर 500 चार्जिंग पॉइंट लगाने का काम दिया गया है। यह काम अगले तीन महीने 27 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। सत्येंद्र जैन ने कहा कि पीपीपी मॉडल के आधार कंपनियों को जमीन और बिजली सरकार उपलब्ध कराएगी। कंपनी को चार्जिंग के लिए आधारभूत संरचना के साथ सेवाएं देने के लिए कर्मचारियों और देखरेख की जिम्मेदारी उठानी होगी।