नई दिल्ली । पंजाब विधानसभा चुनाव में करारी हार झेल चुके कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता इन दिनों बैकफुट पर हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आदेश पर पार्टी के प्रदेश मुखिया नवजोत सिंह सिद्धू अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। जिसके बाद अब प्रदेश में नए पीसीसी चीफ के लिए माथा पच्ची शुरू हो गई है। इसी क्रम में बुधवार को सोनिया गांधी ने दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में पंजाब के सांसदों के साथ बैठक की। इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के राज्य पार्टी प्रमुखों के इस्तीफे की मांग की थी, ताकि प्रदेश कांग्रेस समितियों के पुनर्गठन की सुविधा के लिए उनके इस्तीफे दिए जा सकें। कांग्रेस आलाकमान का यह कदम रविवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद आया है। पांच राज्यों में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार के बाद यह बैठक हुई थी। नवजोत सिंह सिद्धू के पीसीसी चीफ के पद से इस्तीफा देने के बाद सोनिया गांधी ने पंजाब के कांग्रेस सांसदों के साथ मीटिंग की। इसमें प्रदेश कांग्रेस के नए मुखिया और अहम कदमों को लेकर गहन चर्चा हुई। गौरतलब है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम कांग्रेस के लिए एक झटके के रूप में आए हैं, जो 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए संभावनाओं को और कम करने जैसा है। ऐसे में पार्टी का फोकस पंजाब में आम आदमी पार्टी के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना और केंद्र में भाजपा को कड़ी टक्कर देना है।