होलिका दहन के लिए गोबर के 21 हजार कंडों का निशुल्क वितरण

इन्दौर । किष्किंधा धाम गौशाला में निर्मित गोबर के 21 हजार कंडों का आज मल्हारगंज स्थित उत्सव रेसीडेंसी परिसर में निशुल्क वितरण किया गया। किष्किंधा धाम के महंत गिरधारीलाल के सानिध्य में अग्रवाल युवा संगठन मल्हारगंज की ओर से समाजसेवी राजेन्द्र गर्ग, हुकमचंद टेंटवाले, पूर्व पार्षद तारादेवी गर्ग, रजत गर्ग, अवधेश भाटी, अमित परमार, मुकेश खाटवा ने शहर की 107 होलिका दहन समितियों को उक्त कंडों का निशुल्क वितरण किया। संगठन के अध्यक्ष रजत गर्ग ने होलिका दहन करने वालों को लकड़ी एवं पानी का उपयोग कम से कम करने की शपथ दिलाई। पहले 10 हजार कंडे बांटने का लक्ष्य था, लेकिन होलिका दहन समितियों की संख्या बढ़ जाने से गौशाला से एक ट्रक, अर्थात 11 हजार कंडे और बुलवाकर निःशुल्क वितरण किया गया। आज मल्हारगंज, छीपाबाखल, कुम्हार मोहल्ला, तेली बाखल, वर्धमान नगर, रामचंद्र नगर, सांई गंगोत्री कालोनी एवं धर्मराज कालोनी सहित पश्चिमी क्षेत्र की 107 होलिका दहन समितियों को कंडों का वितरण किया गया। संगठन द्वारा पिछले छह वर्षों से किष्किंधा धाम गौशाला के सहयोग से होलिका दहन के लिए गोबर के कंडों का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। शेष कंडों का उपयोग पंचकुइया मोक्ष धाम पर शव दाह में करने हेतु किया जाएगा।