सोना और चांदी के भाव में ‎गिरावट

नई दिल्ली । कच्चे तेल के वैश्विक भाव में बढ़त के बाद सोने और चांदी की वायदा कीमतों में भी बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली है।एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोना वायदा गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था। एमसीएक्स पर पांच अप्रैल 2022 की डिलीवरी वाला सोना बुधवार सुबह 56 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 51,323 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं तीन जून 2022 की डिलीवरी वाला सोना इस समय 44 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 51,663 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर बुधवार को शुरुआती कारोबार में सोने की वायदा कीमतें बढ़त के साथ ट्रेड करती दिखाई दीं। हालांकि सोने की वैश्विक हाजिर कीमत गिरावट के साथ ट्रेड करती दिखाई दी। दूसरी तरफ चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। सोने के साथ ही चांदी की वायदा कीमतों में भी बुधवार सुबह गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार में 5 मई 2022 की डिलीवरी वाली चांदी की कीमत 179 रुपए की गिरावट के साथ 67,513 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। वैश्विक बाजार में सोने की वायदा कीमत मामूली बढ़त के साथ और हाजिर कीमत गिरावट के साथ ट्रेड करती दिखाई दीं। ब्लूमबर्ग के अनुसार सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर बुधवार सुबह 0.10 डॉलर की बढ़त के साथ 1926.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.11 डॉलर की गिरावट के साथ 1921.58 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। चांदी के वैश्विक वायदा भाव बुधवार को शुरुआती कारोबार में चांदी की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में बढ़ोतरी के साथ काराबार दर्ज ‎किया गया।