रोनित रॉय  सनसनीखेज कहानियाँ’ को होस्ट करेंगे!

क्राइम शो ‘इंडिया’ज़ मोस्ट सनसनीखेज कहानियाँ’ को भारतीय टेलीविजन के चर्चित चेहरे रोनित बोस रॉय होस्ट करेंगे। यह शो 65 एपिसोड्स की एक दिलचस्प सीरीज लेकर आ रहा है, जो हमारे देश में होने वाले अपराधों की एक श्रृंखला दिखाती है। इसमें ऑनर किलिंग्स, सनक में होने वाले अपराध, विभिन्न कारणों से होने वाले पारिवारिक विवादों से जुड़े अपराध, यौन शोषण, सोशल मीडिया के चलते होने वाले ‘आधुनिक अपराध’, आदि।

इस शो के होस्ट बनने के बारे में रोनित बोस रॉय ने कहा, “ऐसे दमदार कॉन्सेप्ट वाले शो को होस्ट करने  का मौका मिलना मेरे लिये सम्मान की बात है।