कालिया अपने तरीके से काम करना चाहता है

 शो ‘धर्म योद्धा गरुड़’ में अपने किरदार कालिया के बारे में अंकित राज ने कहा- “लोगों को इस किरदार का अप्रत्‍याशित स्‍वभाव देखना अच्‍छा लगेगा’’ मैं कालिया का रोल कर रहा हूँ, हम सभी नाग/सर्प बंधु हैं। कालिया शक्तिशाली है, अपने तरीके से काम करना चाहता है और किसी की बात नहीं सुनना चाहता है, चाहे उसकी माँ हो या भाई। वह बहुत आक्रामक है और उसे जल्‍दी गुस्‍सा आ जाता है। यह किरदार निगेटिव है, लेकिन मुझे इसकी इंटेंसिटी पसंद है। इसमें बतौर कलाकार, मेरे लिये अपना दायरा बढ़ाने और कुछ ऐसा करने का एक बड़ा स्‍कोप है, जो मैंने पहले कभी नहीं किया है। इसलिये मुझे इस किरदार को निभाने और शो के दौरान एक कलाकार के तौर पर खुद को ज्‍यादा खोजने की उम्‍मीद है।मैंने गरुड़ की कहानी, उनके जीवन में महत्‍व रखने वाले किरदारों और गरुड़ और कालिया के रिश्‍ते के आयामों को समझने के लिये कई कहानियाँ पढ़ीं और रिसर्च किया। फिर शो के लिये खुद को तैयार करने के लिये बहुत सारा शोध और पढ़ाई की। कालिया की तैयारी के लिये मैंने राक्षसी हंसी के तरीकों का अभ्‍यास किया और उन्‍हें अपनाया।