डिज़्नी+ हॉटस्टार टेलीविज़न शो अनुपमाका नया फॉर्मेट प्रस्तुत कर रहा है। पिछले पाँच सालों में टेलीविज़न पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाले हिंदी शो, अनुपमा का प्रिक्वल दर्शकों को एक नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, जो इससे पहले कभी नहीं देखा गया। टेलीविज़न सीरीज़ के इस 11-एपिसोड के प्रिल्यूड में रुपाली गांगुली, जो टेलीविज़न पर मुख्य किरदार निभा रही हैं, वो डिजिटल स्पेस में अपनी लोकप्रिय भूमिका में दिखाई देंगी। उनके ऑन-स्क्रीन पति, वनराज का किरदार सुधांशु पांडे निभा रहे हैं, तथा टेलीविज़न की संपूर्ण कास्ट भी उनके साथ मौजूद है। प्रिक्वल के एपिसोड्स, 11दिनों में रिलीज़ होंगे और केवल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही उपलब्ध होंगे, उन्हें टीवी पर प्रसारित नहीं किया जाएगा।