कातिलाना अवतार में नज़र आईं  चित्रांगदा 

विनोद भानुशाली का म्यूज़िक लेबल हिट्ज़ म्यूज़िक लेकर आया है एक नया सिंगल जिसका नाम है ‘सैंया’। इस गाने में अभीनेत्री चित्रांगदा सिंह बेहद ही खूबसूरत और कातिलाना अवतार में नज़र आईं। 

असीस कौर द्वारा स्वरबद्ध किए गए इस गाने को रईस जैन – सैम द्वारा कंपोज़्ड किया गया है। रईस और विक्की नागर ने इस गाने के बोल लिखे हैं। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में चित्रांगदा के साथ ऋषभ चौहान नज़र आए। आप को बता दें कि पहली बार चित्रांगदा को  ऐसे अवतार में देखा गया हैम्यूजिक वीडियो में चित्रांगदा घोड़े पर सवार, गले में सांप लपेटे नज़र आ रही हैं जो इस म्यूजिक वीडियो को मेडिवल और रस्टिक बनाता है।