हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया गर्मजोशी के साथ स्वागत
अहमदाबाद | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे। अहमदाबाद हवाई अड्डे पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, प्रोटोकॉल मंत्री जगदीश विश्वकर्मा और अहमदाबाद के महापौर किरीटभाई परमार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, मुख्य सचिव पंकज कुमार, सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एके राकेश, राज्य पुलिस प्रमुख आशीष भाटिया, अहमदाबाद जिला कलक्टर संदीप सागले और शहर पुलिस आयुक्त संजय श्रीवास्तव ने भी विमानतल पर उपस्थित रहकर राष्ट्रपति का स्वागत किया।