तीर चुपचाप है कमां चुप है।
जो जहाँ है अजी वहां चुप है।
यूँ तो वाचाल है बहुत लेकिन,
हो रहा ज़ुल्म पर जहां चुप है।
लग रहे हैं अजीब से नारे,
धर्म का फिरभी कारवां चुप है।
लुट रहा बाग का हरिक पौधा,
वज़्ह क्या हैजो बागबां चुप है।
आज देता नहीं सज़ा कुछ भी,
बन तमाशाई आसमां चुप है।
हमीद कानपुरी,
अब्दुल हमीद इदरीसी,
179, मीरपुर, कैण्ट, कानपुर-208004