कोरोना पर काबू पाने को लॉकडाउन ही उपाय

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में होम आइसोलेशन वाले कोविड मरीजों की संख्या में छह गुना से अधिक वृद्धि हुई है। आधिकारिक आंकड़े के अनुसार 11 अप्रैल को दिल्ली में होम आइसोलेशन वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 447 थी, जो 24 अप्रैल को बढ़कर 2,812 हो गई। इस अवधि में अस्पतालों में भर्ती संक्रमितों की संख्या भी 17 से बढ़कर 80 हो गई है। हालांकि दिल्ली सरकार ने लोगों को आश्वासन दिया है कि मामले बढ़ने के बावजूद अस्पताल में भर्ती होने की दर कम बनी हुई है। पिछले कुछ दिन में दिल्ली में संक्रमण के मामलों में तेजी देखी गई और एक्टिव मरीजों की संख्या 11 अप्रैल को 601 थी, जो अब बढ़कर 3,975 हो गई है। हालांकि, आंकड़ों के अनुसार अस्पताल में भर्ती होने की दर अब तक कम रही है और कुल उपचाराधीन मरीजों की तीन प्रतिशत से भी कम है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि मामले बढ़ने के बावजूद अस्पतालों में रोगियों के भर्ती होने की दर कम रही है। उल्लेखनीय है कि होम आइसोलेशन में रोगियों की संख्या 13 अप्रैल को 504 थी और अगले दिन 574 और 15 अप्रैल को 685, 16 अप्रैल को 700 और 17 अप्रैल को बढ़कर 964 हो गई। वहीं, 18 अप्रैल को यह संख्या 1,000 अंक को पार कर 1,188 और अगले दिन 1,274 पर पहुंच गई। 20 अप्रैल को कम से कम 1,574 मरीज होम आइसोलेशन में थे, जबकि अगले दिन यह संख्या 2,000 के करीब पहुंच गई। विशेषज्ञों ने मामलों में वृद्धि को मानव व्यवहार के लिए जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि चिंता का कोई कारण नहीं है, क्योंकि अधिकांश आबादी में टीकाकरण या पिछले संक्रमण के कारण प्रतिरक्षा है।