हर माह लगाई जाएगी गरीब बस्तियों में चौपाल, ग्रामीणों की समस्याओं का होगा निराकरण : मंत्री सिलावट

इन्दौर । जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शुक्रवार को सबेरे-सबेरे रेसीडेंसी कोठी में सांवेर विधानसभा क्षेत्र में केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए संचालित की जा रही समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक ली। बैठक में एसडीएम द्वय रवीश श्रीवास्तव, मुनीष सिकरवार सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। मंत्री सिलावट ने सभी अधिकारियों से विभागवार संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि हर माह गरीब बस्तियों में चौपाल लगाई जाएगी जहां सभी अधिकारियों द्वारा ग्रामीणजनों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया जाएगा। वे स्वयं भी इस चौपाल में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इन्दौर के वन स्टॉप सेंटर के नवीन भवन के लिए सांवेर विधानसभा क्षेत्र में भूमि आवंटित की गई है जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस सेंटर के माध्यम से विपत्ति ग्रस्त महिलाओं को जरूरी सहायता प्रदान की जा सकेगी। मंत्री सिलावट ने कहा कि वे अब जिले के आंगनवाड़ी, छात्रावास एवं शालाओं का औचक निरीक्षण करेंगे और इस दौरान यदि कोई भी अव्यवस्था पाई गई तो उसके लिए संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों से अनुरोध किया कि समाज के पिछड़े एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए शासन द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करें और लोगों को इन योजनाओं के बारे में बताने के लिए अभियान चलाकर जनजागृति भी करें। मंत्री सिलावट ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संकल्प है कि सभी हितग्राहियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले इस उद्देश्य की पूर्ति जमीनी स्तर पर आवश्यक रूप से होनी चाहिए।