सिमिरन का हर गीत दे रहा है नया आयाम

जहाँ ‘पुत्त जट्ट दा’ का दबदबा अभी भी पूरी दुनिया की प्लेलिस्ट में बना हुआ है, वहीं पंजाबी म्यूज़िक की पॉवरहाउस, सिमिरन कौर धाडली ने अपना अगला सिंगल, प्यार नी सरया लॉन्च कर दिया है। अपने जबरदस्त ट्रैक्स, शानदार लिरिक्स और निडर आवाज के लिए मशहूर सिमिरन इस बार अपनी सिग्नेचर शैली से कुछ अलग लेकर आई हैं। यह ट्रैक एक मासूम, प्यारभरा गीत पेश करता है, जो प्यार के खत्म होने के बाद भी लंबे समय तक दिल में उसकी चुभन को बनाकर रखता है। इस गाने के बारे में सिमिरन ने कहा यह गाना मेरे हृदय की उस जगह से निकला है, जो मैंने इससे पहले कभी नहीं दिखाई। प्यार नी सरया ऐसा प्यार है, जिससे आप आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह आपके अंदर बना रहता है।