आज के समय में जब ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर थ्रिलर शोज़ की भरमार है, ऐसे में स्फीयर ओरिजिन्स की को-फाउंडर कोमल वाधवा अपने नए शो सलाकार को लेकर उत्साहित हैं। कोमल बताती हैं, “यह कांसेप्ट हमें प्लेटफ़ॉर्म की तरफ़ से आया। जब हमें कहानी सुनाई गई, तो हम तुरंत इससे जुड़ गए क्योंकि यह सिर्फ़ एक जासूसी ड्रामा नहीं था, बल्कि इसमें देश के प्रति समर्पण और जासूसों के निजी जीवन की चुनौतियों को भी बहुत ही प्रभावशाली तरीके से दिखाया गया है। सीरीज़ का केंद्रबिंदु है भारतीय जासूस अधीर, जिसकी भूमिका निभा रहे हैं नवीन कस्तूरिया। अधीर को दुश्मन देश में भेजा जाता है ताकि वह महत्वपूर्ण ख़ुफ़िया जानकारी इकट्ठी कर सके और एक गुप्त ऑपरेशन का पर्दाफाश करे। कोमल कहती हैं, “अधीर का किरदार एक वास्तविक भारतीय जासूस से प्रेरित है, जो सीमा पार ऑपरेशन्स और ख़ुफ़िया कार्यों के लिए जाने जाते थे। हमें ऐसा चेहरा चाहिए था जो सरल और सहज लगे। जासूस का सबसे बड़ा गुण यही है कि वह भीड़ में घुल-मिल जाए। अधीर का सादापन ही उसकी असली ताकत है।”