भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रतिदिन पौधा लगाने के अपने संकल्प के साथ ही वृक्षारोपण में सामुदायिक सहभागिता को भी निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोमवार को स्मार्ट सिटी पार्क में शिवलोक ग्रीन रहवासी कल्याण समिति के सदस्यों के साथ नीम और करंज के पौधे रोपित किए। वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक श्री राजेन्द्र धनोतिया ने अपने पिता स्व.रामचन्द्र धनोतिया की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में पौधे लगाए। श्री धनोतिया की माता श्रीमती लीला देवी धनोतिया तथा उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिवलोक ग्रीन्स रहवासी कल्याण समिति के सदस्यों श्रीमती उपमा मिश्रा, मोहन मिश्रा, श्रीमती राखी अहिरवार, श्रीमती पूजा पटेल तथा रविशंकर गोस्वामी के साथ भी पौधरोपण किया। इस अवसर पर कलेक्टर अविनाश लवानिया, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सचिन अतुलकर, निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
शिवलोक ग्रीन्स रहवासी कल्याण समिति द्वारा कालोनी में गीले कचरे के निष्पादन हेतु श्रेडर लगाकर कचरे को अलग-अलग किया जा रहा है तथा गीले कचरे से खाद बनाई जाती है। निर्मित खाद का उपयोग पेड़-पौधों व कालोनी के उद्यानों में किया जा रहा है। शिवलोक ग्रीन्स रहवासी कल्याण समिति द्वारा कालोनी में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया गया है जिससे सीवेज के पानी का शुद्धिकरण किया जाकर शुद्ध किये गए पानी (उपचारित जल) का उपयोग पेड़-पौधों व उद्यानों में किया जा रहा है। कालोनी में स्वच्छता बनाये रखने हेतु जनभागीदारी से सफाई संबंधी कार्यों को निरंतर किया जा रहा है।