बॉलिवुड स्टार फरहानअख्तर ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो मार्वल स्टूडियोज़ की आगामी वेब सीरीज़, मिस मार्वल में दिखाई देंगे। यह वेब सीरीज़ डिज़्नी+हॉटस्टारपर 8 जून से इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, और मलयालम में स्ट्रीम होगी। फरहान अख्तर ने समाचारपत्र की एक खबर ट्वीट करके कहा, ‘‘यूनिवर्स का आभारी हूँ कि उन्होंने बढ़ने, सीखने और यह वेब सीरीज़ करते हुए ढेर सारा मजा करने का अवसर दिया।’’
अख्तर किशोर अभिनेत्री इमान वेल्लानी के साथ काम करते दिखाई देंगे, जो डिज़्नी+ हॉटस्टार की वेब सीरीज़ में आकार बदलने वाले सुपरहीरो का मुख्य किरदार निभा रही है। बिशा के. अली द्वारा निर्मित इस सीरीज़ में मैट लिंट्ज़, यास्मीन फ्लेचर, ज़ेनोबिया श्रॉफ, मोहन कपूर, सागर शेख, रिष शाह, लॉरेल मार्सडन, अडाकू ओनोनोग्बो, लैथ नकली, ट्रैविना स्प्रिंगर, और एरैमिस नाईट मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।