शो में  है दर्शकों के लिए सरप्राइज 

 टीवी शो प्यार का पहला नाम राधा मोहन में नजर आ रही एक्ट्रेस स्वाति शाह ने अपने फैंस से वादा किया है कि वह इस शो के जरिए सभी का मनोरजंन करेगी।एक्ट्रेस का कहना है कि शो की कहानी बेहद प्यारी और रोमांटिक है। यह शो अपने टाइटल के नाम की तरह है। कहानी को देख हर कोई राधा और मोहन की तरह शो से प्यार करने लगेगा। कहानी में एक लड़की अपने मोहन की खुशियों के लिए लड़ाई लड़ती हुई नजर आएंगी। इस शो में दर्शकों के लिए कुछ खूबसूरत सरप्राइज भी हैं। वह कहती है, मेरे चरित्र का नाम कादंबरी है, जो कम बोलती है, लेकिन जो कहती है, वो करके दिखाती है। वह एक प्यारी और देखभाल करने वाली मां है, जिसकी दुनिया उसके मोहन की खुशियों से जुड़ी हुई है।