इंदौर के आदित्य तिवारी, की अमेरिका में विशिष्ठ उपलब्धि

इंदौर इंदौर के “आदित्य तिवारी “ जो की वर्तमान में यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका के सॉल्ट लेक सिटी शहर में बिजनेस फ़ाइनैन्स में अंडरग्रैजूएशन अध्ययन करते हुए भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए विश्व की सबसे कठिन दौड़ “ आयरन मैन “ IRON MAN 2022 वर्ल्ड चैंपियनशिप जो की अमेरिका के “सेंट ज़ोर्ज “ शहर में आयोजित हुई, जिसमें तीन कठिन इवेंट्स लगातार रहते हें, सर्वप्रथम स्विमिंग तैराकी जो की लगातार “ ४ चार किलोमीटर “ करने के तुरंत बाद लगातार दूसरी गतिविधि बाइकिंग ( साइकिलिंग ) की दूरी 180 किलोमीटर और इसी के तुरंत बाद 40 किलोमीटर की दौड़ पूरी करने वाले प्रतिस्पर्धी ही सफल हो पाते हैं । इंदौर के 20 वर्षीय आदित्य तिवारी नें यह उपलब्धि लगातार सिर्फ 12 घंटे 28 मिनट में पूर्ण कर के इतनी कम उम्र में यह गौरवशाली मुक़ाम अर्जित किया। आदित्य इंदौर इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स में स्थापित पीजी टेक प्राइवेट लिमिटेड & रीसर्च इन्स्टिटूट के डायरेक्टर आशीष एवं रूपाली तिवारी के पुत्र हें !