शेयर बाजार गिरावट से खुला

मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुला। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने के साथ ही विदेशी कोषों की निकासी से आई है। इसी कारण 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स खुलते ही 226.7 अंक नीचे आकर 55,542.53 अंक पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर 50 शेयरों वाला निफ्टी 67.05 अंक फिसलकर 16,517.25 अंक पर खिसक गया। सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, टाटा स्टील और टाइटन के शेयर गिरे हैं जबकि एमएंडएम और एक्सिस बैंक के शेयर बढ़त के साथ ही कारोबार कर रहे थे।
बाजार जानकारों के अनुसार इस सप्ताह उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आज कारोबार के दौरान धातु , संपत्ति क्षेत्र के साथ ही हर क्षेत्र में दबाव देखने में आया है। इसके अलावा कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से बाजार पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार से संकेत मिले-जुले मिले हैं। अभी अमेरिकी बाजार लाभ के साथ ही हरे निशान पर हैं। इससे बाजार में उतार-चढ़ाव देखने में आया है। वहीं अन्य एशियाई बाजारों में टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजारों में तेजी आई जबकि अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए।