मुंबई । विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांकों में गिरावट का सिलसिला मंगलवार को लगातार तीसरे दिन जारी रहा। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 559.46 अंक गिरकर 55,115.86 पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर व्यापक एनएसई निफ्टी 161.05 अंक गिरकर 16,408.50 पर आ गया। बुधवार को आने वाली आरबीआई की नीति समीक्षा से पहले भी निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। सेंसेक्स में टाइटन, डॉ रेड्डीज, एचयूएल, एशियन पेंट्स, नेस्ले, सन फार्मा, मारुति और कोटक महिंद्रा बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी आई। अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो और शंघाई के बाजार हरे रंग में कारोबार कर रहे थे, जबकि हांगकांग और सोल में गिरावट हुई। अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।
घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 94 अंक टूटकर बंद हुआ। इस सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली और कच्चे तेल के दाम में तेजी से बाजार नुकसान में रहा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 93.91 अंक की गिरावट के साथ 55,675.32 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 473.49 अंक तक नीचे चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 14.75 अंक की गिरावट के साथ 16,569.55 अंक पर बंद हुआ।