इन्दौर । किसी भी समाज की उन्नति, प्रगति व विकास युवा पीढ़ी से होता है। युवा अगर शिक्षित होंगे तो वह अपने साथ-साथ परिवार, समाज व देश का नाम भी रोशन करेंगे। आज माहेश्वरी समाज के युवक-युवती देश-विदेश में उच्च पदों पर आसिन होकर अपनी सेवाऐं दे रहे हैं। समाज को ऐसे युवाओं पर गर्व हैं जिन्होंने अपनी योग्यता से मुकाम पाया और अपने साथ-साथ समाज का भी मान बढ़ाया।
उक्त विचार गुमाश्ता नगर स्थित आईडीए ग्राउंड पर आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथियों ने सभी समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। मुख्य अतिथियों ने माहेश्वरीजनों से आग्रह किया है कि वह अपने युवक-युवतियों को शिक्षा के साथ-साथ प्रशासनिक परीक्षाओं की तैयारियां भी कराएं ताकि माहेश्वरी समाज की युवा पीढ़ी प्रशासनिक पदों पर भी आसिन होकर समाज का नाम रोशन कर सके।
माहेश्वरी समाज इन्दौर जिला अध्यक्ष राजेश मुंगड़ एवं प्रचार मंत्री अजय सारड़ा, संपत धूत एवं श्याम सारडा ने बताया कि महेश नवमी महोत्सव के तहत समाज के 30 से अधिक वरिष्ठजनों एवं युवा पीढ़ी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सावन लड्ढ़ा, बी.डी. बियाणी, डॉ. मनीष माहेश्वरी, डॉ. साधना सोड़ानी, डॉ. कैलाश लाखोटिया का जन-जन की सेवा में किए जा रहे योगदान को देखते हुए उन्हें शाल, श्रीफल व मेमोटों भेंट कर माहेश्वरी समाज के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं समाज के वरिष्ठजन बी.डी. राठी, रामेश्वरलाल असावा, रामेश्वरलाल सोमानी, को सामाजिक क्षेत्र में किए गए योगदान के लिए सम्मान मिला तो वहीं पेरिस में अपनी डाक्यूमेंट्री फिल्म से समाज का नाम रोशन करने वाले संकल्प बाहेती का सम्मान भी इस अवसर पर किया गया। माहेश्वरी समाज जिला इन्दौर द्वारा राजनीतिक, प्रशासनिक, धार्मिक, सामाजिक, संस्कृति व उद्योग के क्षेत्र में सेवा देने वाले समाजजनों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय राठी (इटारसी), दिनेश मित्तल, गिरधारीलाल सारड़ा, गिरिराज मुंदड़ा, लखनलाल नागौर (खंडवा), नटरवल बियाणी एवं श्याम छापरवाल, लता लड्ढ़ा, ललिता मालपानी एवं रमा सारड़ा, सुमन सारड़ा, नम्रता राठी, संजय लोहिया सहित हजारों समाज बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नीलेश श्वेता सारड़ा ने किया एवं आभार कमल लड्ढ़ा ने माना।
:: कैंसर की रोकथाम एवं उपचार शिविर ::
माहेश्वरी समाज इन्दौर जिला अध्यक्ष राजेश मुंगड़ एवं प्रचार मंत्री अजय सारड़ा ने बताया कि मंगलवार 7 जून को दोपहर 3.30 बजे छत्रीबाग स्थित बनवारीलाल जाजू सभागृह में कैंसर की रोकथाम हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा महिला व पुरूषों को उससे होने वाली बीमारी व बचाव के उपचार भी शिविर के माध्यम से बताए जाएंगे। वहीं इसी दिन श्री अन्नपूर्णा क्षेत्र माहेश्वरी समाज द्वारा बनवारीलाल जाजू सभागृह में रात्री 8 बजे हैदराबाद के मोटिवेशनल स्पीकर रमेश परतानी इफेक्टिव पेरेटिंग में परिवार की भूमिका विषय पर संबोधित करेंगे। जिसमें सभी समाज बंधु शामिल होंगे।
:: साइक्लोथान से दिया पर्यावरण बचाने का संदेश ::
इन्दौर जिला माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा महेश नवमी महोत्सव के तहत सुबह 8 बजे द्वारकापुरी स्थित फूटी कोठी से 11 किलोमीटर की साइक्लोथान का आयोजन किया गया। जिसमें सभी युवाओं ने पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। इन्दौर जिला माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष संजय लोहिया ने बताया कि युवा संगठन द्वारा आयोजित साइक्लोथान में युवाओं के साथ-साथ महिला एवं युवतियों ने भी इसमें हिस्सा लिया था। सभी ने 11 किलोमीटर की इस साइक्लोथान में इन्दौर की जनता को प्रदूषण की रोकथाम के साथ ही पर्यावरण बचाने एवं शहर में हरियाली के लिए वृक्षारोपण करने का संदेश दिया। द्वारकापुरी में आयोजित इस साइक्लोथान में निलेश सारड़ा, लक्ष्मीकांत बंग, नीलेश राठी, अनिल तोतला, डॉ. अमित बंग, डॉ. अशोक लड्ढ़ा, पवन भलिका, गौरव मुंदड़ा, विशेष सारडा, राहुल काबरा, गिरिराज भूतड़ा सहित माहेश्वरी समाज जन शामिल हुए थे।
:: आज होगा रुद्राभिषेक ::
बालाजी क्षेत्र माहेश्वरी समाज द्वारा मंगलवार सुबह 8 बजे गुमाश्ता नगर स्थित शिव मंदिर में आयोजित होगा। अध्यक्ष पवन लड्डा एवं अनिल काकाणी ने बताया कि नदियों के पवित्र जल एवं विद्वान पंडितो के सानिंध्य में यह आयोजन संपन्न होगा।