शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद

मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नीतिगत दर बढ़ाने से बुधवार को मुम्बई शेयर बाजार गिरा है। इसी के साथ ही बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही। आरबीआई ने नीतिगत दर में 0.50 फीसदी की वृद्धि की है जिसके बाद बाजार नीचे आया है। इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों के लगातार पूंजी निकालने से भी बाजार पर दबाव पड़ा है। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 214.85 अंक करीब 0.39 फीसदी नीचे आकर 54,892.49 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान ये 55,423.97 अंक के उच्च स्तर तक पहुंचने के बाद 54,683.30 अंक के निचले स्तर तक गिरा। वहीं पचास शेयरों पर आधारित निफ्टी भी 60.10 अंक तकरीबन 0.37 फीसदी नीचे आकर 16,356.25 अंक पर बंद हुआ। आरबीआई के रेपो दर बढ़ाने से मकान, वाहन और अन्य कर्ज की मासिक किस्त ईएमआई भी बढ़ेगी। सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा के शेयर गिरे हैं जबकि दूसरी ओर टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, डॉ. रेड्डीज, बजाज फाइनेंस, टीसीएस और टाइटन के शेयर लाभ में रहे। बाजार जानकारों के अनुसार रेपो दर में 0.50 फीसदी की वृद्धि यह आरबीआई ने संदेश दिया है कि वह मुद्रास्फीति को नियंत्रण में करना चाहता है। वहीं एशियाई बाजारों की बात करें तो चीन में शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी गिरा है। वहीं यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट रही।