जबलपुर, । संभागायुक्त बी चन्द्रशेखर ने मंगलवार को आयोजित संभाग के सभी जिला कलेक्टरों की वीडियो कॉन्प्रâेंसिंग में जलाभिषेक अभियान के तहत जिलों में प्रारम्भ किये गये अमृत सरोवर अंतर्गत नये तालाबों के निर्माण एवं पुराने तालाबों के जीर्णोंद्धार के कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने तालाबों का निर्माण तय समय सीमा में पूरा करने पर जोर देते हुये निर्माण की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि अभी १०-१५ दिन में तेजी से कार्य कर अमृत सरोवर अंतर्गत अधूरे कार्यों को पूरा कर लें। चंद्रशेखर ने कहा कि मानसून के दौरान वृक्षारोपण करें इसके लिए कार्ययोजना बनायें और जो-जो विभाग वृक्षारोपण से जुड़े हैं उनकी ट्रेनिंग कर उचित तरीके से वृक्षारोपण करायें। सड़कों के किनारे सुव्यवस्थित रूप से वृक्षारोपण हो साथ ही उन्हें बचाने का प्रयास किया जाये। हितग्राहियों के भूमि पर नंदन फल उद्यान अंतर्गत पौधारोपण करें। एग्रो-फारेस्ट्री के तहत भी वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करें। साथ ही उनके सुरक्षा के समुचित उपाय भी सुनिश्चित करें। इसके साथ ही पंचायत व नगरीय निकाय निर्वाचन की कार्यवाही व तैयारियों की समीक्षा भी की गई।