समय पर हो ऐट्रोसिटी प्रकरणों का निराकरण: कमिश्नर

जबलपुर, । कमिश्नर बी. चंद्रशेखर व आईजी उमेश जोगा द्वारा कमिश्नर कार्यालय में वीडियो कॉन्प्रâेंस के माध्यम से एससीएसटी अत्याचार निवारण को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान संभाग के सभी कलेक्टर व एसपी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में ऐट्रोसिटी से संबंधित प्रकरणों में समय पर मामला दर्ज कर पुलिस विवेचना, अभियोजन पूर्व की कार्यवाही व राहत राशि के संबंध में विस्तार से चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए। इस संबंध में संभाग के सभी जिलों के पेंडिंग प्रकरणों की समीक्षा की गई और कहा गया कि लंबित प्रकरणों निराकरण समय पर करें। कहीं-कहीं द्वेषपूर्ण भाव से भी ऐसे प्रकरण आते हैं उनका भी निराकरण करें। जाति प्रमाण-पत्र के अभाव से ऐट्रोसिटी के प्रकरण लंबित न रहे। अत: समय पर जाति प्रमाण-पत्र बनवायें और राहत राशि पीड़ित को ही देना सुनिश्चित करें। आईजी ने कहा कि जहाँ-जहाँ ज्यादा अपराध होते हैं वहां-वहां जनचेतना से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करें। हत्या के प्रकरण पर भी आवश्यक कार्यवाही कर राहत कि दिशा में कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण की दिशा में समुचित कार्यवाही की जाए।