10 जून गुजरात आएंगे पीएम मोदी, नवसारी और अहमदाबाद के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे

गांधीनगर | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर एक बार गुजरात दौरे पर आ रहे हैं| आगामी 10 जून के एक दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी दक्षिण गुजरात के नवसारी और उसके बाद अहमदाबाद के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे| राज्य सरकार के प्रवक्ता और शिक्षा मंत्री जीतु वाघाणी ने पीएम मोदी के कार्यक्रमों की जानकारी दी| वाघाणी ने बताया कि आगामी 10 जून 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात आएंगे| प्रधानमंत्री की उपस्थिति में दक्षिण गुजरात के नवसारी जिले की चीखली तहसील के खूडवेल गांव में समरसता सम्मेलन को आयोजन किया गया है| सुबह 10.15 बजे पीएम मोदी इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे| जिसके पश्चात दोपहर 12.15 बजे एएम नाइक हेल्थ केयर कॉम्प्लेक्स का उदघाटन करेंगे| दोपहर 12.20 बजे पीएम मोदी निराली मल्टी स्पेशियालिस्ट हॉस्पिटल का उदघाटन करेंगे| इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचेंगे, जहां दोपहर 3.45 बजे इसरो में ईन-स्पेश (इंडियन नेशनल स्पेश प्रमोशन एन्ड ऑथोराइजेशन सेंटर) हेड क्वार्टर बिल्डिंग का उदघाटन करेंगे| इस कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता अमित शाह भी शामिल होंगे| जीतु वाघाणी ने बताया कि आज मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए हैं| उन्होंने बताया कि राज्य के युवा सेना में शामिल होकर देश सेवा से जुड़ें इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा पालनपुर और मेहसाणा में नई सैनिक स्कूल शुरू करने की मंजूरी दी गई है| इसके अंतर्गत पालनपुर में बनास डेयरी और मेहसाणा की दूधसागर डेयरी सैनिक स्कूल शुरू की जाएगी| इन सैनिक स्कूलों में सीबीएससी अभ्यासक्रम के मुताबिक शिक्षा कार्य और सैनिक तालीम दी जाएगी, जिसका लाभ उत्तर गुजरात समेत राज्य के हजारों युवकों को मिलेगा| जीतु वाघाणी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन में राज्य के शहरी और ग्रामीण इलाकों में आगामी 23 से 25 जून 2022 के दौरान शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया है| मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में राज्य स्तर का कार्यक्रम के साथ ही मंत्रिमंडल के सदस्यों, सांसद, विधायक, आईएएस और आईपीएस समेत वरिष्ठ सनदी अधिकारियों की अध्यक्षता में जिलास्तर पर होगा| जिसमें प्रत्येक महानुभाव एक दिन में तीन प्राथमिक स्कूलों में जाकर बच्चों का स्कूल में दाखिला करवाएंगे| समग्र कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए प्रकल्पों की कलस्टर स्तर और तहसील स्तर पर समीक्षा की जाएगी|