इंदौर। इंदौर शहर में महापौर तथा पार्षद पदों के लिये होने वाले निर्वाचन की व्यापक तैयारियां जारी है। आगामी 6 जुलाई को अधिक से अधिक मतदान के लिये मतदाताओं को जागरूक करने के लिये अभियान चलाया जायेगा। इसके लिये विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने नगर निगम के अपर आयुक्त सुश्री भव्या मित्तल को समन्वयकर्ता अधिकारी नियुक्त किया है। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेन्द्र गरोठिया को नोडल अधिकारी बनाया गया है।