बाबा निराला के नाम की आंधी अब रुकने का नाम नही ले रही हैं। भारत में mx player की इस ओरिजनल सीरीज ने इतिहास तो रच ही दिया और अब ये बवंडर सात समुंदर पार भी तूफान मचाएगा। जी हाँ, निराला भगवान के दर्शन अब पूरे विश्व मे किये जायेंगे । आपको बता दे कि एक बदनाम-आश्रम 3, अब 33 देशों में भी प्रदर्शित हो रही हैं। यानि कि बाबाओ के पाखंड का ये मायाजाल अब किसी से छूटा नही रहेगा। जिस तरीके से डायरेक्टर प्रकाश झा, प्रोडक्शन की टीम और MX की टीम ने एक करके बाबा निराला का साम्राज्य खड़ा किया हैं, उसकी गवाही अब पूरा जहाँ देगा।
विश्व स्तर पर इतने जल्दी किसी सीरीज का पहुचना वाकई एक सच्ची मेहनत को दर्शाता हैं। इसके पहले जब ये सीरीज ओटीटी पर रिलीज हुई मात्र 32 घंटे के अंदर इसे 100 मिलियन दर्शको ने अपना ढेर सारा प्यार दिया ।