उदयपुर । राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल नाम के एक टेलर की गला रेतकर हत्या कर दी गई। नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने की वजह से कट्टरपंथियों ने उसे क्रूरता से मौत के घाट उतार दिया। उदयपुर की इस घटना से राजस्थान ही नहीं पूरे देश में लोग स्तब्ध हैं। हिंदू संगठनों में उबाल है तो इस्लामिक संगठनों ने घटना की आलोचना की है। इस बीच बांग्लादेशी मूल की लेखिका तसलीमा नसरीन ने कहा है कि भारत में हिंदू ही सेफ नहीं है। उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या को लेकर तसलीमा नसरीन ने ट्वीट किया, ”रियाज और गौस ने उदयपुर में एक टेलर कन्हैयालाल की क्रूरता से हत्या कर दी और इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया। उन्होंने हंसते हुए ऐलान किया कि उन्होंने हत्या की है और अपने पैगंबर के लिए कुछ भी कर सकते हैं। कट्टरपंथी इतने खतरनाक हैं कि भारत हिंदू भी सेफ नहीं हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि हत्यारों को ‘कड़ी सजा’ मिलनी चाहिए। उदयपुर के धानमंडी थानाक्षेत्र में दो व्यक्तियों ने एक दर्जी की कथित रूप से गला काटकर हत्या कर दी और सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर कहा कि उन्होंने ‘इस्लाम के अपमान’ का बदला लेने के लिए ऐसा किया। थरूर ने ट्विटर पर कहा, ”मैं उदयपुर में दुकानदार कन्हैयालाल की दो मुस्लिम युवकों द्वारा की गई भयानक हत्या की निंदा करता हूं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर हत्या का एक भीषण वीडियो पोस्ट किया।” थरूर ने कहा, ”कट्टरता और हिंसा का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है, त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए और की जा रही है।” उन्होंने कहा, ”हत्यारों को उचित सज़ा मिलनी चाहिए। किसी को भी यह भ्रम नहीं होना चाहिए कि वह इस तरह के अपराधों से बच सकते हैं, चाहे कोई भी उकसावे का मामला हो।” राजस्थान में उदयपुर के धानमंडी थानाक्षेत्र में मंगलवार को दो व्यक्तियों ने एक दर्जी की गला काटकर हत्या कर दी और सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि उन्होंने ”इस्लाम के अपमान” का बदला लेने के लिए ऐसा किया। आरोपी रियाज ने 17 जून को एक वीडियो के जरिए कन्हैया लाल के हत्या का ऐलान किया था। नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट के बाद से मिल रही धमकियों की शिकायत लेकर कन्हैयालाल पुलिस के पास भी पहुंचा था। लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझा-बुझाकर घर भेज दिया।