इन्दौर । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा रविवार को इन्दौर में भारतीय जनता युवा मोर्चा की युवा विजय संकल्प रैली में शामिल हुए। राजमोहल्ला से शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि आज देश में स्वच्छता से लेकर हर क्षेत्र में इन्दौर जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि इन्दौर की विकास यात्रा को लगातार जारी रखने के लिए निगम चुनाव में भाजपा के युवा महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव को ऐतिहासिक बहुमत के साथ जिताए। शर्मा ने कहा कि 2003 से पहले दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश का ‘बंटाधार’ कर दिया था और गलती से 15 महीने की सरकार ने कमलनाथ के नेतृत्व में हर गरीब का हक छीन लिया था, लेकिन आज हमें गर्व है उस ‘बीमारू राज्य’ को हमने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में ‘विकसित राज्य’ की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है और अब मध्य प्रदेश को ‘स्वर्णिम प्रदेश’ बनायेंगे, इसलिए जरूरी है कि नगर निकाय के चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की बहुमत से जीत हो।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा सभी 16 नगर निगम व 76 नगर पालिका और सभी नगर परिषद् के चुनावों में जीत दर्ज करेगी। शर्मा ने कहा कि आज इस देश के युवाओं को भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और राम प्रसाद बिस्मिल से प्रेरणा लेकर सजग प्रहरी के रूप में रहने की आवश्यकता है ताकि उदयपुर और महाराष्ट्र जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, उन्होने कहा कि हमने ‘भारत माता के जयकारे’ के साथ तैयारी नहीं की, तो ऐसे लोग कांग्रेस जैसे दलों के नेतृत्व में और पनपेंगे। इसलिए हमें संकल्प लेना है कि सारे पार्षद प्रत्याशी एवं महापौर पद के युवा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव को बहुमत से जिताना है और ‘गपोड़ियों’ को हराना है। उन्होंने युवाओं का आव्हान करते हुए कहा कि ‘तुम युवा हो.. काल को भी काल से लिख देते हो.. इस देश का सौभाग्य खून से लिख देते हो.. ठान लोगे तुम अगर.. इस युग को नई तस्वीर दोगे… और गर्जना से दुश्मन के तुम कलेजे चीर दोगे…!’
:: खुली जीप में ‘रोड़ शो’ भी किया ::
युवा संकल्प विजय रैली के सम्बोधन के बाद प्रदेश अध्यक्ष शर्मा का ‘रोड़ शो’ शुरू हुआ, जो बंबई बाजार से गुरुद्वारा होते हुए राजवाड़ा पहुंचा। यहां शर्मा ने मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली का समापन किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, सांसद शंकर लालवानी, पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा, नगर प्रभारी तेजबहादुरसिंह चौहान पूर्व युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष गोलू शुक्ला, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू, पूर्व संभागीय मीडिया प्रभारी आलोक दुबे, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा पाण्डे, नगर मंत्री निक्की करोसिया, मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी, सह मीडिया प्रभारी नितीन द्विवेदी, हिमांशु अत्रीवाल, कपिल शर्मा, सर्वजीतसिंह गौड़, विक्की रघुवंशी, नाना चौधरी, सागर तिवारी, पवन केसरा, विक्की तिवारी, राम यादव, गौरव जामदार, कपिल तिवारी, मोनू दुबे, विदांग शुक्ला, नीमेश मेहता, सहित बड़ी संख्य में युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उमेश/पीएम/3 जुलाई 2022