राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा में वोटिंग

शिवराज, कमलनाथ सहित सभी 230 विधायकों ने डाले वोट
भोपाल । राष्ट्रपति के लिए मप्र विधानसभा में वोट डाले गए। सभी 230 विधायकों ने मतदान किया। वोटिंग में शामिल होने के लिए सभी विधायक एक दिन पहले ही भोपाल में आने लगे थे। इससे पहले 14 जुलाई को यूपीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार भोपाल आए और कांग्रेस के विधायकों से चर्चा कर उनका समर्थन मांगा। 15 जुलाई को एनडीए की राष्ट्रपति की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू भोपाल आईं। यहां उन्होंने भाजपा सहित अन्य विधायकों से समर्थन मांगा। हालांकि, द्रोपदी मुर्मू की जीत तय मानी जा रही है।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए सुबह दस बजे से विधानसभा भवन स्थित समिति कक्ष में बनाए गए मतदान केंद्र पर मतदान प्रारंभ हुआ। विधानसभा अध्यक्ष ने सबसे पहले मतदान किया। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, नेता प्रतिपक्ष डा. गोविन्द सिंह सहित अन्य विधायकों ने मतदान किया। दलीय स्थिति के अनुसार मध्य प्रदेश में भाजपा के 127, कांग्रेस के 96, बसपा दो, सपा एक और चार निर्दलीय विधायक है। बसपा के संजीव कुशवाहा, सपा के राजेश शुक्ला और निर्दलीय विक्रम सिंह राणा पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं। बसपा के एक अन्य विधायक रामबाई शनिवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में मौजूद थीं। वहीं, सचिन बिरला ने राजग प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया है। वे कांग्रेस विधायकों से भी मिलने नहीं पहुंचे और न ही विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेते हैं। संसदीय कार्य मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू को मध्य प्रदेश से भरपूर समर्थन प्राप्त होगा। निर्धारित मतों से कुछ अधिक मत राजग प्रत्याशी को मिलेंगे। वहीं, पूर्व मंत्री बाला बच्चन ने बताया कि हमारे दल के सभी विधायक एकजुट हैं और पार्टी लाइन के अनुसार ही मतदान हुआ है।
आरिफ अकील को सहारा देकर लाए
भोपाल उत्तर विधानसभा से कांग्रेस विधायक आरिफ अकील सहयोगियों का सहारा लेकर मतदान करने के लिए पहुंचे। अस्वस्थ होने के कारण वे नगरीय निकाय चुनाव प्रचार में भी नहीं निकले थे। उनके पहुंचने की सूचना मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ उनके पास पहुंचे और हाल-चाल पूछा।

सबसे अंत में प्रताप ग्रेवाल ने किया मतदान
मतदान सुबह दस बजे से प्रारंभ हुआ और सबसे अंत में कांग्रे्रस विधायक प्रताप ग्रेवाल ने मतदान किया। भाजपा के सभी 127 विधायकों ने डेढ़ बजे तक मतदान कर दिया था लेकिन कांग्रेस के कुछ विधायक विलंब से पहुंचे।
पहले तुम मुझे बधाई दो
नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का परिणाम सामने आने के बाद पहली बार कांग्रेस और भाजपा के विधायक एक जगह एकत्र हुए। इस दौरान जब जबलपुर से विधायक तरुण भनोत का सामना चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से हुआ तो उन्होंने कहा कि पहले तुम मुझे बधाई दो फिर मैं तुम्हे दूंगा। उल्लेखनीय है कि जबलपुर महापौर के चुनाव में कांग्रेस की जीत में भनोत की बड़ी भूमिका रही है। इसी तरह भोपाल महापौर के चुनाव में विश्वास सारंग की भूमिका रही है।
विधायकों को मतदान करने बुलाने लगाए फोन
भाजपा और कांग्रेस के नेता विधायकों को मतदान के लिए आने फोन लगाते रहे। भाजपा से संसदीय कार्यमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पूरे दिन सक्रिय रहे। डा.मिश्रा ने राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, ओपीएस भदौरिया सहित अन्य विधायकों को मतदान करने के फोन करके बुलाया। वहीं, कांग्रेस से पूर्व मंत्री बाला बच्चन और पीसी शर्मा ने मोर्चा संभाला। शर्मा पूरे समय मतदान केंद्र के भीतर रहे तो बच्चन एक-एक विधायक से मतदान कराना सुनिश्चित कराया।
कांग्रेस विधायक ने मुर्मू के पक्ष में डाला वोट
कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में वोट डाला है। सचिन बिरला बीजेपी ज्वाइंन करने का ऐलान कर चुके है। उनकी बीजेपी का मंच साझा करने की कुछ तस्वीर भी सामने आई थी। हालांकि अभी वह विधानसभा के सदस्य बने हुए है।