ओंकारेश्वर डैम के 6 गेट खुले

-मध्य प्रदेश में नर्मदा -चंबल उफान पर
भोपाल/खंडवा । मध्यप्रदेश में अब ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड के इलाकों में भारी बारिश हो रही है। नदी-नाले उफान पर हैं। नर्मदा, ताप्ती और शिप्रा के बाद अब चंबल नदी भी उफना चुकी है। खंडवा में शनिवार सुबह 9:30 बजे ओंकारेश्वर डैम के 6 गेट खोल दिए गए हैं। बैकवॉटर इलाके में लगातार बारिश के कारण जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो रही है। नर्मदापुरम में भी तवा डैम के 5 गेट को 7 फीट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। इसके पहले भी तवा डैम के 9 गेट खोले गए थे जिसके कारण निचले इलाकों में पानी भर गया था। कुछ इलाकों में अलर्ट जारी कर लोगों सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था।