रणबीर शमशेरा में अपने करियर में पहली बार एक लार्जर दैन लाइफ हिंदी फिल्म हीरो की भूमिका निभा रहे हैं। पर्दे पर संजय दत्त बनाम रणबीर कपूर की भिड़ंत क्लैश ऑफ द इयर होने जा रही है। फिल्म के निर्देशक करण मल्होत्रा ने फिल्म के लिए अभूतपूर्व व अनोखे एक्शन सेट पीसेज गढ़े हैं जो दर्शकों को आश्चर्यचकित कर देंगे। ऐसा ही एक मैसिव एक्शन सीक्वेंस है ट्रेन सीक्वेंस, जिसमें रणबीर एक्शन करते हुए नजर आते हैं। एक ऐसा सीन जिसके लिए करण को सन 1800 के दशक की 400 फुट की ट्रेन का निर्माण करना पड़ा। हमारे सामने कई चुनौतियां थीं क्योंकि 1800 के दशक की ट्रेन मिलना संभव नहीं था।”“तब हमने उस सीक्वेंस के लिए लगभग 400-फुट की ट्रेन बनाई। ये एक बहुत बड़ा काम था! वह आगे कहते हैं, “मैं इसे वन टेक में करना चाहता था ताकि इसको देखकर दर्शकों की धड़कने बढ़ जाएं, ऐसा अभूतपूर्व सीन देखकर वे हैरान रह जाएं! इस सीन को करने का क्रेडिट रणबीर को जाता है।